
* लोणी पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/ दि.13 – पडोस में रहने वाले एक युवक ने विवाहित महिला को भाभी तू मुझे बहुत पसंद है, ऐसा कहते हुए उसका विश्वास जीतने के बाद शारीरिक संबंध प्रस्तापित किये. इस दौरान अश्लिल वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये. इस शिकायत पर लोणी पुलिस ने किरण काशिनाथ गजभिये (29, जलू) के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने दी शिकायत के अनुसार 36 वर्षीय महिला और आरोपी किरण गजभिये पडोस में रहने के कारण एक दूसरे से परिचित थे. जिसके कारण आये दिन दोनों के बीच चर्चा हुआ करती थी. वह हमेशा घर आता-जाता था. इस बीच जनवरी 2020 में आरोपी ने युवती से चर्चा की. विवाहित महिला का पति शराबी होने के कारण महिला भी आकर्षित हुई और दोनों में शारीरिक संबंध स्थापित हुए. उस समय का मोबाइल व्दारा गुप्त तरीके से वीडियो निकाला. इस बात की भनक लगते ही महिला ने वीडियो डिलीट करने की विनंती की. परंतु आरोपी ने महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसका नाजायज फायदा उठाने लगा. इस बीच आरोपी ने वह वीडियो सोशल मीडिया पर शेअर कर दिया. कुछ परिचित व्यक्ति ने महिला को इस बात से अवगत कराया. तब महिला ने दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.