
शेंदूरजनाघाट/दि.13– कल बुधवार 12 जून को दोपहर में एक 50 वर्षीय महिला का शव बरामद होने से शेंदूरजनाघाट में खलबली मच गई है. मृतक महिला का नाम शहर के बालपेठ परिसर निवासी ललिता राजेंद्र गोरडे है.
शेंदूरजनाघाट से तिवसाघाट मार्ग के शुभम बार के निकट स्थित सुभाष नामदेवराव पोहरकर के प्लॉट के सामने सडक किनारे स्थित कुएं में एक महिला का शव दोपहर तीन बजे के दौरान दिखाई देते ही परिसर के नागरिकों की घटनास्थल पर भीड उमड पडी और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने इस महिला का शव नागरिको की सहायता से कुएं के बाहर निकाला. तब स्थानीय नागरिको ने इस महिला की शिनाख्त की. मृत महिला यह शेंदूरजनाघाट के बालापेठ परिसर के धनगवली मंदिर के निकट रहनेवाली बाताई जाती है. उसका नाम ललिता राजेंद्र गोरडे है. इस महिला ने सुबह कुएं में कुदकर खुदकुशी की रहने का संदेह पुलिस ने दर्शाया है. इस महिला के खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है. शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. मामले की जांच थानेदार सतीश इंगले के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.