अमरावती/ दि. 3-बडनेरा जयहिंद चौक स्थित कोटेचा उद्योग के सामने बनी नाली में दोपहर 12 बजे के आसपास बदबू आ रही थी. जिसके पश्चात आने जाने वाले राहगीरों ने जब बदबू की ओर रुख किया तो उन्होंने पाया कि कोटेचा उद्योग से लगी मुख्य नाली में किसी महिला की लाश पड़ी थी. जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश जिला अस्पताल रवाना की. महिला की शिनाख्त न होने के कारण शिनाख्त करने की अपील पुलिस विभाग द्बारा की गई है.
महिला की लाश के संदर्भ में तुरंत ही बडनेरा पुलिस स्टेशन को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही बडनेरा पुलिस स्टेशन के दुय्यम पुलिस निरीक्षक एपीआई इंगले और दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा नाली में से महिला की लाश निकाली गई. लाश को जब नजदीक से देखा गया तो ऐसा अनुमान लगाया गया कि मृतक महिला की मौत करीब 12 घंटे पहले हुई थी और नाली में मुंह के बल गिरने से महिला का चेहरा पूरी तरह से फूल चुका था और खून से लथपथ था. पुलिस दल ने तुरंत घटनास्थल का पंचनामा किया और इस संदर्भ में आवागमन करने वाले राहगीरों से भी मृतक महिला के पहचान के संदर्भ में खोजबीन शुरू की काफी पूछताछ करने के पश्चात भी महिला की कुछ पहचान नहीं हो पाई है. महिला की उम्र अंदाज़न 60 वर्ष के आसपास बताई गई है. मृतक महिला के शरीर पर साड़ी ब्लाउज और गले में मंगलसूत्र था. अनुमान ऐसा लगाया जा रहा है कि शायद यह महिला किसी गरीब परिवार से थी
इस महिला की मौत के संदर्भ में बडनेरा शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर इस मृतक महिला की नाली में गिरने से मौत हुई है या उसकी किसी ने हत्या की किंतु यह हकीकत तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के पश्चात ही सामने आपाएंगी
बडनेरा पुलिस स्टेशन द्वारा मृतक महिला का शरीर अमरावती जिला सामान्य अस्पताल के मरचुरी में रखा गया है और जनता से आवाहन किया जाता है कि इस मृतक महिला के संदर्भ में यदि आपको किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह तुरंत ही इस संदर्भ में बडनेरा पुलिस स्टेशन से संपर्क करें.