अमरावती

ऑपरेशन कर निकाला महिला का ब्रैन ट्यूमर

सुपर स्पेशालिटी अस्पताल टीम की मेहनत सफल

अमरावती/ दि. 26– स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में मंगलवार को पहली सफल न्यूरो शल्यक्रिया की गई . यह शल्यक्रिया लगभग तीन घंटे तक चली. जिसमें 30 वर्षीय महिला के मस्तिष्क का ट्यूमर निकाला गया.
वैद्यकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में न्यूरो सर्जन डॉ. स्वरूप गांधी, डॉ. अभिजीत बेले, योगेश सावदेकर, प्लास्टिक सर्जन डॉ. तक्षत देशमुख, बधीरीकरण विशेषज्ञ डॉ. रोहित हाथगांवकर, आर. एम. ओ. डॉ. रवि भूषण, डॉ. अभिजीत दिवेकर, डॉ. निलेश पाचबुध्दे, डॉ. अंजु दामोदर तथा अधि सेविका चंदा खोडके, माला सुरपाम, सरला राऊत की सूचना पर इंचार्ज दीपाली देशमुख, शेख सिस्टर संध्या काले, तेजल बोडगे, सुजाता इंगले, भारती भुसे, प्राजक्ता देशमुख, महात्मा फुले जन स्वास्थ्य डॉ. पायल रोकडे, डॉ. दिव्याणी मुंदाने, शीतल बोंडे, समाजसेवा अधीक्षक, औषध विभाग हेमंत बनसोड, संतोष शेंडे आदि ने इस शल्यक्रिया की प्रक्रिया पूर्ण में सहयोग किया.
जानकारी के अनुसार भानखेडा के निकट ग्राम मोगरा के घुमंतू बेडे पर रहनेवाली 30 वर्षीय महिला के मस्तिष्क के ऊपरी हिस्से मे काफी बड़ा ट्यूमर हो गया था. यह ट्यूमर दिनों दिन बढ़ते जा रहा था. जिसके उपचार के लिए महिला को 11 अप्रैल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसके सभी वैद्यकीय जांच के बाद मंगलवार को सुबह उसका ट्यूमर निकालने शल्यक्रिया की गई.

 

 

Related Articles

Back to top button