अमरावती

विवाह का प्रलोभन देकर महिला की इज्जत लूटी

व्यवसाय करने के बहाने 32 लाख की चपत लगाई

  • व्हाट्स एप पर हुई थी दोनों में पहचान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.22 – स्थानीय साईनगर परिसर निवासी एक महिला की वॉट्सएप पर अहमदनगर के मातृछाया रेसिडेंसी निवासी सिघात नामदेवराव अघाव (42) के साथ मोबाइल वॉट्सएप पर पहचान हुई. मोबाइल पर ही दोनों के बीच प्रेम संबंध जुड गए. सिघात अघाव ने इस महिला को धार्मिक स्थल पर जाने का बहाना कर बर्‍हाणपुर ले गया और वहा विवाह का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंधा प्रस्तापित किये. वहीं पर यह युवक महिला को इंदौर निवासी किसी चित्रा आँटी से मिलने ले गया. इस दौरान युवक ने समय-समय पर काम हुआ व्यवसाय के लिए 26 लाख 50 हजार रुपए तथा 20 तोले सोना इस तरह रकम लेकर उसके साथ धोखाधडी की. उसने महिला का नकली आधारकार्ड व पैन कार्ड तैयार किया था और यह बात किसी को बताई तो बातचित की वीडियो क्लिप वॉयरल करने की धमकी दी. शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने सिघात अघाव के खिलाफ दफा 323, 376 (2) (एन), 417, 420, 468, 471, 34 के तहत अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button