अमरावतीमहाराष्ट्र

सफर के दौरान महिला के आभूषण चोरी

अमरावती /दि.26– अमरावती से नेरपिंगलाई के लिए बस में बैठी एक 69 वर्षीय महिला के पर्स में से किसी ने 81 हजार रुपए मूल्य के 27 ग्राम के सोने के आभूषण चुरा लिये. यह घटना शिरखेड थाना क्षेत्र में उजागर हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती के अर्जुन नगर निवासी विनायकराव बोबडे अपनी पत्नी के साथ 25 मार्च को दोपहर में निजी बस में बैठकर नेर पिंगलाई जा रहे थे, तब बस में भीड रहने के कारण विनायकराव की पत्नी ने अपने गले में पहना सोने का मंगलसूत्र निकालकर पर्स में रख लिया. विनायकराव की पत्नी के पीछे दो अनजान महिला भी खडी थी. गांव पहुंचने पर बोबडे दम्पति बस से नीचे उतर गये. उन्होंने पर्स खोला तब उसमें से सोने के आभूषण गायब थे. बोबडे दम्पति को बस में सवार दो अनजान महिला पर संदेह है. शिकायत के आधार पर शिरखेड पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button