अमरावती

विवाह समारोह में महिला का गहने रखा पर्स चुराया

सखा मंगल कार्यालय यशोदानगर की घटना

अमरावती/ दि.26– फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के यशोदानगर स्थित सखा मंगल कार्यालय में शिकायतकर्ता महिला बहन की बेटी के विवाह में शामिल होने के लिए पति के साथ गई थी. उन्होंने अपने बैग में कुछ गहने, मोबाइल रखकर डायनिंग टेबल पर रखा था. इस दौरान वे भोजन करने के लिए गई. वापस लौटने पर उन्हें अपना बैग नहीं दिखाई दिया. 25 हजार 500 रुपए कीमत का माल किसी चोर ने चुरा लिया. इस शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
महिला ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत में बताया कि, वे सखा मंगल कार्यालय में पति के साथ सुबह 5 बजे बहन की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए गई थी. इस दौरान महिला ने अपने एक बैग में 15 हजार रुपए कीमत के कान का जोडा, 10 हजार रुपए नगद, 500 रुपए कीमत का सैमसंग मोबाइल ऐसे 25 हजार 500 रुपयों का माल रखा बैग डायनिंग टेबल पर रखकर भोजन करने गई. जब भोजन कर वापस लौटी तो बेैग नहीं दिखाई दिया. उन्होंने आसपडोस में बैग खोजा तो बैग नहीं दिखाई दी. इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Back to top button