महिला का विनयभंग कर दी जातिवाचक गालियां
अमरावती/दि.8 – स्थानीय पटेल मार्केट में किराए की दुकान लेकर अपना व्यवसाय करने वाली अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ ओम गोविंद खत्री (कंवर नगर) ने जातिवाचक गालियां देते हुए उसे मार्केट से बाहर करने हेतु उसका हाथ पकडा. इस मामले में महिला की शिकायत पर ओम खत्री के खिलाफ विनयभंग एवं एटॉसिटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक दस्तुर नगर परिसर में रहने वाली महिला ने कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल मार्केट में अपना व्यवसाय करने हेतु एक दुकान किराए पर ली थी. विगत 21 अगस्त को वह हमेशा की तरह अपनी दुकान पर थी. तभी ओम खत्री मार्केट में आया और उसने सबसे सामने यह कहना शुरु किया कि, ऐसे निची जात वालों को मार्केट में किसने दुकान किराए से दिया, ऐसे लोगों के खिलाफ मार्केट में कोई जगह नहीं है. ऐसा कहते हुए ओम खत्री ने उक्त महिला का हाथ पकडकर उसके साथ धक्का-मुक्की करनी शुरु की. जिससे उक्त महिला के मन में लज्जा उत्पन्न हुई. पश्चात उक्त महिला ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने भादंवि की धारा 354 (अ) तथा एटॉसिटी एक्ट की धारा 3 (1) (डब्ल्यू) (1) व 3 (1) (डब्ल्यू) (2) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुुरु कर दी है.