अमरावती
महिला के फोटो पति को भेजा

अमरावती/ दि.28 – उधार लिये रुपए देने के लिए दोस्त के घर गया और रात को वहीं रुका. उस युवक ने दोस्त की पत्नी के साथ कुछ फोटो निकाले, इतना ही नहीं तो वह फोटो महिला के पति के वॉटस्एप पर भेजे. यह घटना नवसारी परिसर में घटी. आरोपी ने शिकायतकर्ता महिला को भी टेक्स्ट मैसेज भी किये. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी प्रतिक चक्रनारायण (20, भीमनगर, ह.मु. बोरगांव मंजु) के खिलाफ छेडखानी और बदनाम करने का अपराध दर्ज किया. महिला के पति और आरोपी के बीच पहचान थी. इस दौरान 15 जून को प्रतिक नवसारी पहुंचा. महिला के पति ने रात का खान खा और कल जा, ऐसा कहने से प्रतिक वहां रुका. उस दिन रात के समय महिला अपने घर में सो रही थी. तब आरोपी ने उसके साथ फोटो निकाले और वह फोटो 22 जून को महिला समेत पति को भेजा.