चलती बस से महिला की पर्स पर हाथ साफ
35 ग्राम सोने का मंगलसूत्र व 1 हजार रुपए नगद चुराये

अमरावती/दि.11 – विगत 6 दिसंबर को आर्वी से अमरावती आ रही राज्य परिवहन निगम की शिवशाही बस में अपने पति के साथ यात्रा कर रही 49 वर्षीय महिला की पर्स में रखे 35 ग्राम सोेन के मंगलसूत्र व 1 हजार रुपए नगद को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चूरा लिया. जिसकी शिकायत संबंधित महिला द्वारा अमरावती पहुंचने के बाद स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कराई गई.
मिली जानकारी के मुताबिक आर्वी से रवाना हुई शिवशाही बस के कुर्हा पुलिस थानांतर्गत मार्डी गांव के पास पहुंचने पर जब उक्त महिला ने अपना फोन देखने के लिए अपनी बडी पर्स में हाथ डाला, तो उसे पर्स की चेन खुली दिखाई दी. जबकि उसने चेन को बंद करके रखा था. ऐसे में जब उसने अपनी पर्स को टटोला, तो बडी पर्स के भीतर रखी छोटी पर्स गायब दिखी. जिसमें 1 लाख 75 हजार रुपए मूल्य वाला 35 ग्राम सोने का मंगलसूत्र तथा 1 हजार रुपए नगद रखे हुए थे. ऐसे में उक्त महिला ने इसकी जानकारी अपने पति सहित बस के कंडक्टर को दी तथा बस के अमरावती पहुंचने पर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया. मामले में जांच जारी है.