
परतवाडा/ दि.11 – अचलपुर तहसील के एकलासपुर में विवाहित महिला ने आत्महत्या की. इस मामले में चांदूर बाजार निवासी मायके सदस्यों ने दी शिकायत के अनुसार महिला ससुराल के चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की गई है.
महिला का 2013 में विवाह हुआ. उसे 6 वर्ष की दिव्या और 5 वर्ष की प्रियल ऐसी दो बेटी है. उसे बेटा नहीं हुआ इस वजह से ससुराल के लोग उसे प्रताडित करते थे. अचलपुर जिला अस्पताल में उसे ले जाया गया, उस समय उसके गले में दुपट्टा बंधा था और घर की लकडी पर गठान तथा जमीन की दूरी को देखते हुए आत्महत्या हो ही नहीं सकती, ऐसा संदेह मृत हर्षा के पिता ने परतवाडा पुलिस थाने में दी शिकायत में व्यक्त किया था. परतवाडा पुलिस ने आरोपी पति विजय पाचपोर (35), जेठ राजू पाचपोर (38) और दो महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. परतवाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है.