अमरावती

महंगाई के खिलाफ महिलाएं आक्रामक

तहसील कार्यालय के सामने किया धरना आंदोलन

चांदुर रेल्वे / दि. 21- केंद्र और राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों के चलते आम लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो गया है. केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. साढ़े चार सौ रुपए का सिलेंडर ग्यारह सौ रुपए में मिल रहा है. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम और भारी भरकम रकम महंगाई के विरोध में महिलाओं ने आक्रामक रूप धारण करते हुए चांदूर रेलवे तहसील कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया.
चांदूर रेलवे, धामनगांव, नंदगांव खंडेश्वर की महिलाओं ने आज चांदुर रेलवे तहसील कार्यालय के सामने कामरेड तुकाराम भस्मे, कामरेड विनोद जोशी, प्रोफेसर विजय रोड़गे एडवोकेट क्रांति देशमुख, चित्रताई वंजारी, लताबाई सोनारकर, संगीता वानखेड़े, मनु ने विरोध प्रदर्शन किया.बोरकर ने किया. तहसील कार्यालय के सामने किए गए धरने में गैस मूल्य वृद्धि रद्द करें, पेट्रोल डीजल के दाम कम करें, मुफ्त अनाज दें, खाद्य सुरक्षा अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू करें, हर जरूरतमंद परिवार को 35 किलो अनाज प्रतिमाह उपलब्ध कराएं. बिजली बिलों में विभिन्न शुल्कों को समाप्त करें केंद्र सरकार द्वारा पारित जनविरोधी बिजली सुधार अधिनियम सभी कृषि को समाप्त करें उत्पादन के लिए न्यूनतम गारंटी मूल्य अधिनियम, 2022 तक सबके लिए घर, इस चुनावी वादे को पूरा करने, सभी बेघरों को बिना किसी शर्त के घर देने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर आज धरना आंदोलन किया गया. इस मौके पर कई महिलाओं ने मार्गदर्शन दिया और केंद्र व राज्य सरकारों ने महंगाई को लेकर नारेबाजी की. इस मौके पर सोनाली वैद्य, सुनीता सावले, स्मिता मेटकर, प्रियंका वानखेड़े, अश्विनी जुंगारे, सुरेखा ढोके, रंजना गावनेर,सूर्यकांत पाटिल ललिता देशमुख संगीता कांसे जयश्री कर्मोर शारदा राजगिरे सुनंदा ढोके, सीमा तलान, सविता मालोदे, पपिता मनोहरे ,नीलिमा निकोसे नलिनी मेक्षाम,शोभा राऊत,वंदना मोरे,रमा भगवे,रत्ना ढोके,सविता तरडे,प्रज्ञा वंजारी,कांचन बुरे,कविता मंदुरकर, इत्यादि महिला उपस्थिति थी.

 

Related Articles

Back to top button