अमरावती

महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर को निवेदन दिया

आंगनवाड़ी सेविकाओं को टुटपुंजा मानधन

परतवाड़ा/अचलपुर/दी ९ –दिनोदिन काम के बोझ से दबी हुई आंगनवाड़ी सेविकाओं के मानधन में कई बरसो से कोई बढ़ोतरी नहीं कि गई है.इसकी तुलना में आंगनवाड़ी सेविकाओं से असंख्य कार्य कराए जाते है.टुटपुंजे मानधन पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को अपना उदरनिर्वाह करना पड़ता है.इस ओर राज्य सरकार ध्यान देकर आंगनवाड़ी के मानधन में वृद्धि करे इस हेतु अचलपुर तहसील की आंगनवाड़ी सेविकाओं ने जिला पालक मंत्री और महिला व बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर को एक निवेदन दिया है.
बच्चों का बौद्धिक और शारीरिक विकास करने के लिए दिनभर भागादौड़ी करती राज्य की सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं से अल्प मानधन देकर खूब ज्यादा काम कराया जाता है.कुछ वर्ष पूर्व शासन ने मानधन में वृद्धि की थी,उसके बाद आज तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.शासकीय कर्मियों की तरह हमे भी सरकारी सेवा में शामिल किया जाए इस आशय की प्रमुख मांग आंगनवाड़ी संघटना द्वारा की जा रही है.तमिलनाडु में आंगनवाड़ी सेविकाओं की वेतनश्रेणी निश्चित कर उन्हें वेतन दिया जा रहा है.प्रगतिशील राज्य के रूप में महाराष्ट्र की पूरे देश मे पहचान है.महाराष्ट्र में आंगनवाड़ी सेविकाओं की दयनीय स्थिति दुखद कही जा सकती है.इसलिये शासन जल्द से जल्द आंगनवाड़ी सेविकाओं के मानधन में वृद्धि करे ऐसी मांग अचलपुर की सेविकाओं शुद्धमती थोरात,अनिता कांबळे, प्रभा मोहोड़,सविता अस्वार,शीला धवने आदि ने महिला व बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर को दिए अपने निवेदन में की है.

Related Articles

Back to top button