अमरावती/ दि.8 – स्थानीय भाजी बाजार स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में आज सुबह 10 बजे से महिला व बालरोग निदान स्वास्थ्य शिविर व महिला स्वास्थ्य जनजागृति अभियान चलाया गया. इस समय परिसर की महिलाओं ने बडी संख्या में शिविर का लाभ लिया.
शिविर के उद्घाटन के समय प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले, संगिता बुरंगे, स्त्री रोग तज्ञ डॉ. सुयोगा पानट, बालरोग तज्ञ डॉ.तुषार गुल्हाने, मनोज भेले, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अजय जाधव, उमा शिंदे समेत अन्य उपस्थित थे. शिविर में गर्भवती माता, स्तनदा माता, कैन्सर बीमारी, महिलाओं की मासिक समस्या पर महिला रोग तज्ञों व्दारा जांच व औषोधोपचार किया गया. ऐसे ही शून्य से 5 वर्ष के बालकों का बालरोग तज्ञों व्दारा इलाज किया गया. रक्तक्षय जांच, औषोधोपचार, अन्य बीमारी की जांच व कोरोना टीका इस शिविर में दिया गया. उसके साथ ही महिलाओं में जनजागृति करे, नजदीकी शहर स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने का आह्वान भी इस समय किया गया.