
अमरावती/ दि.7 – गाडगे नगर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले भीमनगर में शिकायतकर्ता महिला और उसके दो बच्चों पर चाकू से हमला किये जाने की घटना सामने आयी है. पुलिस ने आरोपी उमेश कांबले को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को शिकायतकर्ता महिला घर के दरवाजे के सामने चेहरा धो रही थी. इस समय आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच छोटीसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने महिला को गालीगलौज की. इसके बाद भीमनगर में रहने वाले सिध्दार्थ कांबले, उमेश कांबले महिला के घर के सामने चाकू लेकर पहुंचे और महिला के घर के दरवाजे पर लाथे मारी. जिसके बाद शिकायतकर्ता महिला व उसके दोनों बेटे बाहर आये. तब आरोपी सिध्दार्थ कांबले ने चाकू मारकर तीनों को घायल कर दिया. वहीं उमेश कांबले ने लाथमुक्कों से तीनों को पीटा. इस घटना की शिकायत महिला ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 324, 504, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक हेलगे कर रहे है.