अमरावती

महिलाएं आज हर क्षेत्र में सबसे आगे : हर्षवर्धन पवार

विभागीय व जिला सूचना कार्यालय में महिला दिवस मनाया

अमरावती / दि.११– आज महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे है. पुरुषों के कंधे से ेकंधा लगाकर महिलाएं विविध क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य कर रही है. महिलाओं द्वारा समाज और परिवार के प्रति किए गए कार्यों का गौरव के रूप में महिला दिवस को विशेष महत्व है, इस आशय का गौरवपूर्ण कथन प्रभारी उपसंचालक तथा जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार ने किया. विभागीय सूचना कार्यालय तथा जिला सूचना कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महिला दिवस निमित्त विभागीय कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर हर्षवर्धन पवार ने सूचना अधिकारी अपर्णा यावलकर, लिपीक वैशाली ठाकरे, राजश्री चौरपगार, कांचन अंधारे इन महिला सहयोगियों को कार्यालय की ओर से पुष्पगुच्छ देकर महिला दिन की शुभकामनाएं दी.
जिला सूचना अधिकारी पवार ने आगे कहा कि, महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना आवश्यक है. कई बार पारिवारिक जिम्मेदारी तथा कामकाज के कारण महिलाओं की अपने स्वास्थ्य की ओर अनदेखी होती है. घर से बाहर काम करने वाली महिलाओं को घर और कार्यालय इन दोनो संभालते हुए स्वयं का ध्यान भी रखना बेहद जरूरी है. महिलाओं को उनके अधिकार की जानकारी होना आवश्यक है. इसके लिए पुरुषों ने महिलाओं को समानता का बर्ताव देना चाहिए और इसकी शुरुआत हर एक ने अपने घर से करना चाहिए. विविध महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं आज सक्षम रूप में जिम्मेदारी संभाल रही है. यह बात निश्चित ही आश्वासक है, ऐसा हर्षवर्धन पवार ने कहा. कार्यक्रम दौरान अपर्णा यावलकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, आज की नारी दहलीज पार कर घर के बाहर निकली है. नौकरीपेशा होने के बाद भी उसे परिवार के महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पीछे रखा जाता है. इसलिए महिलाओं की तरफ देखने का नजरिया बदलना आवश्यक है. महिलाओं ने भी अपने संरक्षित कोष से बाहर आना जरूरी है. एक महिला को परिवार की अन्य महिला सदस्यों का सहयोग मिला तो वह अपनी जिम्मेदारी और भी सक्षम रूप से संभाल सकती है.कार्यक्रम में सहायक संचालक विजय राऊत, कॅमेरामन नितीन खंडारकर, वरिष्ठ लिपीक विश्वनाथ धुमाल, प्रतीक फुलाडी, दिनेश धकाते, योगेश गावंडे, लिपीक गजानन परटके, रुपेश सवाई, कोमल भगत, छायाचित्रकार मनीष झिमटे, कॅमेरा सहायक कुमार हरदुले, गजानन पवार, प्रतीक वानखडे, वाहन चालक गणेश वानखडे, सुधीर पुनसे, हर्षराज हाडे आदि कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button