अमरावती

महिला बालकल्याण अधिकारी नरेंद्र वानखडे को शोकॉज

निधि संपूर्ण खर्च होने की गलत जानकारी दी

* 70 लाख रुपए का निधि शेष रहकर भी नील बताया था
अमरावती/दि.15 – महानगर पालिका के महिला व बालकल्याण अधिकारी नरेंद्र वानखडे को आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने शोकॉज जारी किया है. वानखडे ने प्रशासन को गलत जानकारी देने से यह शोकॉज नोटीस जारी किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी विभागों को 31 मार्च से पहले संपूर्ण निधि खर्च करना पडता है. 31 मार्च को कितना निधि खर्च हुआ व कितना शेष है, इसका ब्यौरा देना पडता है. जिसके तहत प्रशासक तथा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने मनपा के सभी विभागों का जायजा लेकर कौनसे विभाग में कितना निधि शेष है, या कौनसे विभाग में संपूर्ण निधि खर्च किया है इसका ब्यौरा लिया. जिसमें मनपा के सभी विभागों ने निधि खर्च करने की जानकारी दी. महिला व बालकल्याण अधिकारी नरेंद्र वानखडे ने भी बैठक में उनके विभाग द्बारा संपूर्ण निधि खर्च होने की जानकारी दी. लेकिन आयुक्त द्बारा वित्तीय जांच करने पर पता चला कि, महिला बालकल्याण विभाग में 70 लाख रुपए का निधि शेष है. जिस पर नरेंद्र वानखडे से पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन बैठक में निधि संपूर्ण खर्च करने की जानकारी देकर प्रशासन की दिशाभूल करने का काम किया. जिस पर आयुक्त के आदेश पर नरेंद्र वानखडे को शोकॉज नोटीस दी गई है.

Back to top button