नांदगांव खंडेश्वर– तहसील के फुबगांव में कई महीनों से चल रही अवैध तरीके से शराब बिक्री के खिलाफ कई बार शिकायत देने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. इस बात नाराज महिला बचत समूह की महिलाओं ने रविवार को भर चौराहें में अवैध तरीके से शराब बेचने वाले विक्रेता की जमकर पीटाई कर दी. जिससे गांव में खलबली मच गई. अवैध तरीके से शराब बिक्री की शिकायत नांदगांव खंडेश्वर के तहसीलदार व थानेदार से की गई थी, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई न होने पर महिलाओं ने आक्रामक रुप धारण कर लिया. गांव की महिलाओं के साथ अवैध शराब विक्रेता ने अश्लिल हरकते करते हुए गालियां दी तब क्या था सभी महिलाएं एकजूट हो गई और फिर भर चौराहे में उस अवैध शराब विक्रेता की इस कदर खातीरदारी कि पुरा गांव दंग रह गया. गांव अवैध शराब विके्रताओं पर पुलिस कब कार्रवाई करेंगी, ऐसा सवाल महिलाओं ने उपस्थित किया. गांव में अवैध तरीके से बिक रही शराब के कारण सबसे अधिक तकलिफ महिलाओं को होती है. शराबी पति घर पहुंचकर महिलाओं के साथ मारपीट करते है. ऐसे में परिवार किसके भरोसे चलाए, ऐसी समस्या निर्माण हो गई थी. उपर से शराब विक्रेताओं की हिम्मत इतनी अधिक बढ चुकी थी कि खुलेआम शराब बिकने की धमकी देते थे. महिलाओं के साथ अश्लिल हरकते, गालिगलौच और जान से मारने की धमकी भी देते थे. इस दौरान अवैध शराब विक्रेता ने महिला पर हाथ भी उठाया. इतना ही नहीं तो उसने कहा कि मेरे हाथ बहुत लंबे है, पुलिस भी कुछ नहीं बिगाड सकती तब महिलाओं ने भी उसकी भरे चौक में जमकर धुनाई कर डाली. जिसके कारण चौक में काफी भीड जमा हो गई. जब पुलिस के पहुंचने की भनक लगी तो अवैध शराब विक्रेता मौके से भाग निकला. मगर उन कब लगाम लगेगी, ऐसा सवाल गांव की महिलओं व्दारा उपस्थित किया जा रहा है.