कुर्हा/दि.27 – स्वयं सहायता समूहों के कारण महिलाओं को जो अवसर मिला है, उसका सदुपयोग करें. महिलाएं सक्षम और साक्षर बनकर अपने अस्तित्व की रक्षा करें, इस आशय की मौलिक सलाह पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने महिलाओं को दी. वह महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण विकास मिशन के तहत पंचायत समिति तिवसा द्बारा कुर्हा में वार्षिक आम बैठक में बोल रही थी.
कल्पतरु वार्ड संघ कुर्हा की वार्षिक आमसभा आज महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान के तहत तिवसा पंचायत समिति के माध्यम से कुर्हा स्थित श्री कृष्ण मंगल कार्यालय में आयोजित की गई. इसमें एड. यशोमति ठाकुर मुख्य अतिथि थीं. इस बार उन्होंने मंच से हजारों महिलाओं से बातचीत की. उन्होंने कल्पतरु वार्ड संघ कुर्हा को भी उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
कल्पतरु वार्ड संघ के तहत सोलह ग्राम पंचायतों में 23 ग्राम संघ के तहत 416 स्वयं सहायता समूहों में शामिल 4,159 परिवार, 214 स्वयं सहायता समूहों को 31.92 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई. साथ ही 214 समूहों को समूह ऋण के रुप में 32.1 लाख रुपए मिले. साथ ही कल्पतरु की कुर्हा की 1,294 महिलाओं का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा किया गया. साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना संख्या 2,312 और ग्राम संघों को ग्राम संघ प्रबंधन कोष से 6.5 लाख रुपए मिले. 75 हजार रुपये का रिस्क प्रोन फंड भी मिला. साथ ही 8 समूहों को 3.60 लाख रुपए मिले. साथ ही कल्पतरु वार्ड संघ के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत 11 स्वयं सहायता समूहों को 5.20 लाख रुपए मिले. विधायक यशोमति ठाकुर ने कल्पतरु की सभी महिलाओं को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की.
उन्होंने कहा कि, हर महिला खूबसूरत और मजबूत होती है, ये महिलाएं हैं जो कडी मेहनत करती हैं, इसलिए महिलाओं को अपना ख्याल रखना चाहिए. स्वयं सहायता समूहों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए. किसी भी व्यक्ति को पूर्ण अधिकार न दें, वित्तीय साक्षरता बहुत महत्वपूर्ण है. नोटबंदी से देश की हार हुई. हम महिलाओं को गेहूं और चावल में भी बचाते हैं. तो अपने आप को जांचें, आईने में देखें, अच्छी नौकरी वाली महिला, अपनी प्रशंसा करते रहो, ऐसा कह कर उन्होंने बेहद खुशनुमा माहौल में महिलाओं का मार्गदर्शन दिया.
पंचायत समिति अध्यक्ष रोशनी पुनसे, सदस्य अब्दूल सत्तार, कुरहा ग्राम पंचायत सरपंच मीना नायर, उप सरपंच सलीम खां रहमत खा, पूर्व अध्यक्षा शिल्पा धांडे, पूजा आमले, प्रभाग संघ अध्यक्षा मंगला आमले, सचिव विजया थावकर, कोषाध्यक्ष कविता तिरमारे, जिला आयोजक उम्मीद अभियान के शीतल गर्गेलवार, तहसील समन्वयक दिनेश डोके, रोहनकर, कुल्थे, वानखडे, श्रीकाले, मेहकर, भादके सहित सभी पदाधिकारी व कुर्हा महिला और कल्पतरु प्रभाग संघ के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.