महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर
पार्षद सुरेखा लुंगारे ने लिया महिलाओं के लिए प्रशिक्षण
अमरावती/दि.16- स्थानीय पीडीएमसी गाडगेनगर प्रभाग की नगरसेविका तथा भाजपा महिला मोर्चा महाराष्ट्र प्रदश सचिव सुरेखा लुंगारे ने उनके पीडीएमसी प्रभाग के आरोग्य कॉलोनी, रामकृष्ण कॉलोनी, ओम साई कॉलोनी, काले ले आऊट की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मनपा के महिला व बालकल्याण विभाग की ओर से कौशल्य वृद्धि व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत चॉक, अगरबत्ती, धूप, फिनाईल व विविध प्रकार की मोमबत्तियां तैयार करने हेतु 15 दिनों का शिविर आयोजित किया गया.
इस शिविर के समापन कार्यक्रम अवसर पर अध्यक्ष के रुप में नगरसेविका सुरेखा लुंगारे व प्रमुख अतिथि के रुप में अवंती साखरे, कूकटकर,कांचन गाडगे,डॉ. किरण कदम, माला दलवी आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. पश्चात सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक अवंती साखरे ने, संचालन मंगला काले व भाग्यश्री वानखेडे ने तथा आभार प्रदर्शन प्राजक्ता वानखेडे ने किया. इस समय प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को नगरसेविका लुंगारे के हाथों प्रमाणपत्र दिया गया.