अमरावती

ग्राम निरसाना में स्त्रीरोग जांच शिविर में महिलाएं लाभान्वित

हनुमान गणेश उत्सव मंडल व डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल का आयोजन

अमरावती/दि.30– सार्वजनिक हनुमान गणेश उत्सव मंडल निरसाना की अगुवाई में और डॉ.हेडगेवार हॉस्पिटल अमरावती के स्त्रीरोग व प्रसुतिशास्त्र विशेषज्ञ डॉ.तनया देशमुख और डॉ.राणी निंबालकर के मार्गदर्शन में स्त्रीरोग स्वास्थ्य जांच शिविर लिया गया. इस अवसर पर डॉ.तनया देशमुख एवं डॉ.राणी निंबालकर ने 65 महिला मरीजों की जांच की. सहायक डॉ.रसिका ठाकरे ने शिविर में सहयोग दिया.
शिविर में मासिक धर्म के विकार, पीसीओडी, गर्भाशय की गांठ व विकार, कैन्सर आदि की जांच की गई. छोटे गांव की महिलाओं को शहर में उपचार के लिए जाना कठिन होता है. गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने पर महिलाओं ने समाधान व्यक्त किया. शिविर के लिए सरपंच विशाल मेश्राम,उपसरपंच राहुल कोरडे, विशाल गावंडे, रत्नकला ठाकरे, रेशमा ठाकरे, कल्पना ठाकरे, प्रमिला सयाम, मंदा सैरीसे, तथा गणेश मंडल के वैभव सैरीसे, रोशन अंभोरे, धृव सयाम, अनिकेत वासनिक, शिवम सयाम, अनिकेत वाडेकर, अनिकेत कराले, विशाल कटकतलवारे, तृषांत तंवर, सिस्टर श्रृती बामने, मोनिका कंगाले, मयुरी चौधरी, आकाश काले, मयूरी पुणतांबेकर और अनिता कुलकर्णी ने प्रयास किए. शिविर में महिलाओं के विविध समस्याओं की जांच कर समस्याग्रस्त महिला मरीजों को अमरावती के डॉ.हेडगेवार हॉस्पिटल में आकर उपचार कराने संबंध में सूचित किया गया. शिविर में सभी महिला मरीजों को औषधि का वितरण किया गया. हॉस्पिटल के प्रकल्प संचालक डॉ.यशोधन बोधनकर, डॉ.मानसी कविमंडन, प्रकल्प समन्वयक डॉ.नितीन पारखी के मार्गदर्शन में शिविर संपन्न हुआ.

Related Articles

Back to top button