चांदूर रेलवे में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत महिला भजन स्पर्धा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजन
चांदूर रेलवे- दि. 20 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में धामनगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में सेवा पखवाड़ा व विधायक क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव अंतर्गत विधायक चषक स्पर्धा शुरू हुई है. इसके अंतर्गत तानिया संता बाई यादव मंगल कार्यालय में भाजपा की ओर से रविवार को महिला भजन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसे भारी प्रतिसाद मिला. स्पर्धा का उद्घाटन पूर्व विधायक अरुण अडसड के हाथों तथा भाजपा विधायक प्रताप अडसड अर्चना रोठे (अडसड) की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ. महिलाओं की आध्यात्मिक क्षेत्र में रुचि को ेप्राधान्य देते हुए विधायक प्रताप अडसड ने महिलाओं के कला गुणों को अवसर दिलाने वाला मंच उपलब्ध कराने पर सहभागी महिलाओं ने उपक्रम की सराहना की. इस स्पर्धा में 73 महिला भजन मंडल सहभागी हुए थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए संजय पुनसे, बंडू भूते, प्रसन्ना पाटिल, केशव वंजारी, बाबाराव गावंडे, उत्तमराव ठाकरे, सचिन जयसवाल, डॉ वसंत खंडार, पप्पू भालेराव, अजय हजारे, विलास ताडेकर, बच्चू वानारे, नंदा वाधवानी, प्रवीण्य देशमुख, किशोर शिरसागर, सविता ठाकरे, सुरेखा तांडेकर, डॉ सुषमा खंडार, स्वाति मेटे, वंदना हजारे, पूजा जयसवाल, अर्पणा जगताप, नीलिमा होले, अथक प्रयास किए स्पर्धा के परीक्षक की जिम्मेदारी शीतल भट्टट व स्वप्निल बोबड़े ने संभाली.