
-
कोरोना काल का बिजली बिल माफ करने की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – लॉकडाउन काल के समय बिजली महावितरण कंपनी ने ग्राहकों को थोपे अनाप शनाप बिजली बिल तत्काल माफ किये जाए, ऐसी मांग को लेकर विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की महिलाओं ने चांदुर रेलवे तहसील के आमला तथा टेंभुर्णी में बिजली बिल की होली जलाई. विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के अनुसार तहसील की महिला आघाडी महावितरण के अनाप शनाप बिल के खिलाफ इकट्ठा हुई है. कोरोना काल के बिजली बिल का विपरित असर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं पर हुआ है. आमला की अर्चना कावरे के नेतृत्व व अध्यक्ष अशोक खांडे की प्रमुख उपस्थिति में बिजली बिल होली जलाई. इस समय अर्चना नागोसे, शैला डोंगरे, सुनीता नागोसे, आशा डोंगरे, चेैताली डेरे, पुष्पा नागोसे, वैष्णवी डोंगरे ने उपस्थिति दर्शायी. इसी तरह टेंभुर्णी में साहबराव शेलके के हस्ते अशोक हांडे की प्रमुख उपस्थिति में बिजली बिल की होली जलाई गई. इस आंदोलन में लक्ष्मीबाई हरणे, मिना मोहोड, qचतामन हरने, साहबराव शेलके, संजय हरने, अमोल शेलके, रमेश शेलके, सचिन शेलके, सतिश शेलके, विलास मोहकार, साहबराव सुरवान, चरणदास जवंजाल, राजुभाउ हरने, निरंज जवंजाल ने भाग लेकर मुक्त करा मुक्त करा बिजली बिल मुक्त करा, जय विदर्भ जय जय विदर्भ जैसे गगनभेदी नारे लगाए.