अमरावती

अत्याचार को दरकिनार करते महिलाएं आगे आए

विश्व महिला दिन पर जिलाधिकारी का महिलाओं को आवाहन

अमरावती/दि.8 – अनिष्ठ रुढी और परम्परा से शुरु हुए अत्याचार को दरकिनार करते हुए अब हर महिला के आगे आने की जरुरत पैदा हुई है. इसके लिए एक महिला व्दारा दूसरी महिला को साथ देने पर निश्चित रुप से महिलाएं सक्षम होगी. इस आशय का आग्रह जिलाधिकारी पवनीत कौर ने विश्व महिला दिन की पूर्व संध्या पर किया. हर साल विश्व महिला दिन के उपलक्ष्य में संघर्ष से आगे आई और सफल हुई और विभिन्न क्षेत्रों में अपने कामों से नाम चमकाने वाली महिलाओं का सम्मान करने से महिलाएं सक्षम नहीं होगी. बल्कि हर महिला को स्वयं को सिद्ध करने की जरुरत रहने की बात भी जिलाधिकारी ने कही. विश्व महिला दिन पर पक्षपात खत्म करने की अंतर्राष्ट्रीय थीम है. इसमें हर महिला को सफल होना चाहिए. महिलाओं से पक्षपात को खत्म करने और संघर्ष के स्वयं का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आग्रह विश्व संगठन ने किया है. इसके साथ ही हर महिला हर दिन और सभी दिन स्वयं के विचार और कृति के लिए जिम्मेदार रहने की बात कही गई है.

अमरावती जिले का इतिहास

जिले को कर्मठ महिलाओं की विरासत मिली है. उनका आदर्श लेने के लिए अन्य महिलाओं से आगे आने का आग्रह किया. आज भी अमरावती जिले की बडी संख्या में महिलाएं संघर्ष करते हुए स्वयं को संभाल रही है. मेलघाट जैसे दुर्गम क्षेत्र में महिलाओं को बडे पैमाने पर स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए संघर्ष करना पड रहा है. इसके लिए जिले अन्य महिलाएं आगे आने पर उन महिलाओं के सक्षमीकरण में मदद मिलने का विश्वास भी जिलाधिकारी पवनीत कौर ने जताया.

Related Articles

Back to top button