अमरावती

सभ्यता एवं संस्कृति का समाज में महिलाएं कर सकती है जतन

मोटिवेशनल स्पीकर राजेश चांडक का कथन, माहेश्वरी महिला मंडल का पदग्रहण

अमरावती /दि. १४ आध्ाुनिकीकरण के इस दौर में महिलाएं आज विविध सामाजिक संगठनों के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक धरोहर का जतन कर रही है. सभ्यता एवं संस्कृति का जतन समाज में महिलाएं कर सकती है. इसका हमें अभिमान है. माहेश्वरी महिला मंडल तथा उनके पदाधिकारियों द्वारा आयोजित इस तरह के सराहनीय कार्यक्रम आने वाले समय में सभी के लिए प्रेरणा देनेवाले साबित हो सकते है, यह बात मोटिवेशनल स्पीकर सीए तथा जेसीआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेशनल ट्रेनर राजेश चांडक ने कही. राजापेठ स्थित दीपार्चन हॉल के लॉन परिसर में शुक्रवार को माहेश्वरी महिला मंडल का पदग्रहण समारोह हुआ. इस अवसर पर परिवर्तन ग्रुप की गायत्री मोहता व ६० सदस्यीय टीम द्वारा आयोजित मकर संक्रांति समारोह का ध्ाूमधाम से आगाज हुआ. कार्यक्रम में वल्लभ फाउंडेशन व मध्ाुरम प्री स्कूल की डायरेक्टर, वल्लभ गैस, विठ्ठल काबिनिक की संचालक पूर्व अध्यक्ष पुष्पलता परतानी, सुशीला गांधी प्रमुखता से उपस्थित थी. मान्यवरों की उपस्थिति में माहेश्वरी महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष लता लढ्ढा व सचिव सरिता मालानी, सहसचिव प्रीति सोनी, कोषाध्यक्ष सपना पनपालिया, उपाध्यक्ष शीतल बूब, विद्या भैया, जयश्री तापडिया, सदस्य अनिता मंत्री, जया चांडक, मीता राठी, सुजाता गांधी, रचिता जाखोटिया, नीता मुंधडा, ममता मुंधडा, अमृता लाहोटी, स्मिता सोमानी, रैना मंत्री, सोनल मंत्री, अंकिता झंवर, अंकिता पनपालिया, वर्षा चांडक, कविता गंगन, जागृति मुंधडा, राधिका बागडी, ललिता लखोटिया, मार्गदर्शक व पूर्व अध्यक्ष प्रभा झंवर, प्रीति डागा, अर्चना लाहोटी, वर्षा मालू, रजनी राठी ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. कार्यक्रम का संचालन गायत्री मोहता, रेनू चांडक तथा खेल प्रतियोगिता का संचालन दीप्ती करवा एवं तृप्ति लढ्ढा ने किया.

अपनी अलग पहचान बनाएं
इस अवसर पर डॉ. कुंजन वेद ने कहा कि, महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. आज समाज में कई प्रतिभाशाली महिलाएं है. जिनका समाज में आदर्श लिया जाता है. इन महिलाओं को अपना आयडियल बनाकर खुद की अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को इस प्रकार के संगठन प्रेरित करें, ऐसा कहकर उन्होंने माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की.

एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम
कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. मकर संक्रांति पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रवेश द्वारा पर परिवर्तन ग्रुप की सखियां सविता तापड़िया, वंदना चांडक, डॉ.मनिषा बंग, अनुराधा गांधी, पायल गांधी, अंकिता लढ्ढा, दीप्ती करवा, तृप्ति लढ्ढा ने महिलाओं को कुमकुम-तिलक लगाकर तिल-गुड़ दिया तथा उनका स्वागत किया.अंत में महिलाओं को छाया राठी, ययाति लढ्ढा, विष्णूकांत हेडा, सुषमा राठी, राजश्री भूतडा, पूनम करवा, कल्पना पनपालिया, आशा मालानी, जया बजाज, श्रद्धा राठी, शीतल लढ्ढा, राधा मुंधडा, सुनीता मालपानी के हाथों वाण उपहार वितरित कर उनका आभार व्यक्त किया. इससे पूर्व सभी ने स्वादिष्ट नाश्ते का लाभ लिया.

झांकियां रही मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिलाओं द्वारा तैयार की गई झांकियां रही. इस अवसर पर भगवान शिव की भूमिका रीता लढ्ढा, भगवान विष्णू की वीणा मालाणी, सूर्यनारायण की भूमिका स्नेहा गिल्डा, मां गंगा की सोनल कलंत्री, यशोदा की सीमा कलंत्री, कान्हा की हेमांश मंत्री, कर्ण की मीना सोनी, भिक्षुक की पुष्पलता इंदानी, भीष्म पितामह की सीमा राठी, अर्जुन की भूमिका योगिता लढ्ढा, कपिल मुनि की भूमिका ऊषा राठी, शनि देव की निकुंज सोनी तथा भगीरथ की भूमिका कविता राठी ने निभायी. कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला मंडल की २७० से अधिक सखियां उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button