अमरावतीमहाराष्ट्र

महिलाओं ने मनाया अनूठा वैचारिक दीपोत्सव

अमरावती/दि.31– पटाखो की आतिशबाजी करने जैसी दीपावली से जुडी कुछ परंपराओं को खारिज करते हुए आम्ही सावित्रिच्या लेकी प्रतिष्ठान व जेसीआई गोल्डन प्रिंसेस के संयुक्त तत्वावधान में महापुरुषों की प्रतिमाओं के सामने पहला दीया प्रज्वलित कर वैचारिक दीपोत्सव मनाया गया. कठोरा नाका परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद थीम पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में महापुरुषों को साक्षी मानते हुए स्वीप अभियान अंतर्गत सभी उपस्थितों ने चुनाव को लेकर जनजागृति करने की प्रतिज्ञा भी ली.
राष्ट्रमाता जिजाउ, छत्रपति शिवाजी महाराज, राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले, क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले, पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर, भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, माता रमाई आंबेडकर व महिला शिक्षिका फातिमा बेग के त्यागों का स्मरण कर उनकी प्रतिमा के समक्ष दीपावली उत्सव का पहला दीया लगाया गया. व्यवसाय एवं नौकरी के क्षेत्र में कार्यरत रहने वाली महिलाओं ने पूरा दिन चुनाव संबंधित प्रशिक्षण का काम पूर्ण करते हुए शाम के समय एक अनूठे वैचारिक दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया था. महात्मा फुले बैंक की संचालिका राजश्री जढाले की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जेसी क्लब की डॉ. भावना उताने, वैशाली जाधव व अनिता खवले तथा आम्ही सावित्रिच्या लेकी फाउंडेशन व सावित्री शक्तिपीठ की अध्यक्षा वैशाली ढाकुलकर प्रमुख रुप से उपस्थित थी. साथ ही इस समय ग्रामगीताचार्य ज्ञानेश्वर टाले ने अपने विचार व्यक्त किये.
इस कार्यक्रम में अजय राउत ने महात्मा ज्योतिबा फुले, दीपिका अरबाल ने इंदिरा गांधी, प्रतिमा आठवले ने राजमाता जिजाउ, नयन राउत ने सावित्रीबाई फुले, सुष्मा बगाडे ने अहिल्याबाई होलकर व आरती देशमुख ने रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा को साकार किया. इस समय प्रशांत डवरे, संदीप खवले, सुप्रीम देशमुख व श्रीकांत नागरीकर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button