महिला कांग्रेस ने सांसद सोमैया का पोस्टर जलाने का किया प्रयास

अमरावती/दि.19- वीडियो के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के नेता सांसद किरीट सोमैया की घिनौनी करतूत उजागर हुई है. सभी टीवी चैनलों पर उसका कच्चा चिठ्ठा दिखाया जा रहा है. ऐसे नराधमी सोमैया की करतूत का महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने राजकमल चौराहे पर तीव्र निषेध जताया. तथा प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. इतनाही नहीं, महिलाओं ने सोमैया के पोस्टर को जलाने का प्रयास किया, किंतु उपस्थित पुलिस कर्मचारियों ने वक्त पर उन्हें रोक दिया. निषेध आंदोलन में महिला कांग्रेस की अंजलि ठाकरे, भाग्यश्री पाटील, सपना शिंगणे, शीतल देशमुख, नंदा कदम, शिल्पा राउत, रोमा सोनटक्के, रेखा दुर्गम, निर्मला रामटेके, भारती देवरणकर, नजमा काजिम समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.