वाहन चालकों को महिला सिपाहियों ने बांधी राखी, नियम पालन का अनुरोध
अमरावती/दि.19– यातायात विभाग ने सोमवार को शहर में रक्षा बंधन उपलक्ष्य अनूठा अभियान चलाया जब वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग को यातायात के नियमों का पालन कर वाहन चलाने की विनती की गई. विभाग की महिला सिपाहियों, अधिकारियों ने इर्विन चौक और अन्य चौक पर यह आयोजन किया. जिसका वाहन चालकों ने भी स्वागत किया और खुशी-खुशी अपनी कलाई सजाई. कई वाहन चालक महिला सिपाहियों को नेग देना नहीं भूले.
उल्लेखनीय है कि यातायात विभाग की निरीक्षक रीता उईके और ज्योती विल्हेकर है. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, सागर पाटील के मार्गदर्शन में आज का आयोजन इर्विन चौक, राजकमल चौक, पंचवटी चौक, नागपुरी गेट में किया गया.
इर्विन चौक पर रीता उईके, ज्योती विल्हेकर और सिपाहियों ने दुपहिया चालकों और अन्य वाहन चालकों को रोका. उन्हें माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी उसी प्रकार बदले में यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया. शहर पुलिस की यातायात शाखा के आयोजन से कई वाहन चालक बडे उत्साही और प्रभावित दिखाई पडे.