महिला ठेका कर्मियों को उनका बकाया वेतन व मानधन तुरंत मिले
उमेद ठेका कर्मी मंडल ने पत्रवार्ता में उठाई मांग

अमरावती/दि.6– समूचे महाराष्ट्र राज्य में वर्ष 2018 से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व अभियानों के लिए महिलाओं की ठेका कर्मी के तौर पर नियुक्ति की गई है. किंतु उन्हें मार्च 2021 से उनका वेतन और मानधन अदा नहीं किया गया है. ऐसी स्थिति में इन महिला कर्मियों के लिए अपना उदरनिर्वाह करना व घर चलाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. अत: सरकार व प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द ठेका नियुक्त महिला कर्मियों की समस्याओं व दिक्कतों की ओर ध्यान देते हुए उनका बकाया वेतन अदा किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग उमेद ठेका कर्मचारी कल्याणकारी मंडल द्वारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में की गई.
इस पत्रवार्ता में अध्यक्ष रूपाली नाकोडे, उपाध्यक्ष वैशाली गाडेकर व सचिव परवीन शहा ने बताया कि, अमरावती जिले के ग्रामीण इलाकों में करीब 2 हजार 400 कम्युनिटी कैडर कार्य कर रहे है और महिला स्वयंसहायता समूह के साथ मिलकर वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं तक पहुंचाने का काम कर रहे है. लेकिन उमेद कैडर की ठेका नियुक्त महिला कर्मियों का मानधन मार्च 2021 से बकाया है. वहीं विगत दो वर्षों से बीआरटी का मानधन बकाया है. इसके अलावा मिशन अंत्योदय व जीपीडीपी का मानधन भी पिछले दो वर्ष से बकाया है. अत: यह पूरा भूगतान ठेका नियुक्त महिला कर्मियों को जल्द से जल्द अदा किया जाना चाहिए.
इस पत्रवार्ता में मंडल की कोषाध्यक्ष छाया वाकोडे, सह कोषाध्यक्ष मीना ढवले व सदस्य उज्वला भोपले, शुभांगी ठाकरे, ज्योति ठोगे, दीपिका मोहोड, सुषमा बावनगडे आदि उपस्थित थे.