अमरावती

महिलाएं कर्तव्य से सृजनशिलता निर्माण करें

प्रा.डॉ.माधुरी चेंडके का प्रतिपादन

* हव्याप्र मंडल के डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में महिला दिन मनाया
अमरावती/ दि.11– पहले की तुलना में आज महिलाएं तेजी से सक्षम हो रही है. विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं अपना नाम कमा रही है. इसके कारण महिलाओं ने देश और समाज विकास में समानता और सकारात्मकता की सृजनशिलता निर्माण करना चाहिए, ऐसा आह्वान हव्याप्र मंडल की सचिव प्रा.डॉ.माधुरी चेंडके ने किया.
विश्व महिला दिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सत्कार किया गया. इस समय मंच पर प्रमुख अतिथि के रुप में महिला पुलिस अधिकारी एसीपी निलिमा आरज , हव्याप्र मंडल डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल की डॉ.अनिता गुप्ता आदि मान्यवर उपस्थित थे. प्रा.डॉ.माधुरी चेंडके, डॉ.अनिता गुप्ता का विशेष सत्कार किया गया. इस समय बडी संख्या में छात्राएं, महिलाएं उपस्थित थी.

 

Back to top button