अमरावती

विपरित हालातों का सामना कर महिलाओं ने निर्माण किया आदर्श

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का अहिल्यादेवी स्त्रीशक्ति पुरस्कार समारोह में प्रतिपादन

* सांस्कृतिक भवन में राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन का आयोजन
अमरावती/ दि.24 – गरीब परिस्थिति में रहते संघर्ष कर विविध क्षेत्र में आगे बडी महिलाओं ने समाज में आदर्श निर्माण किया हेै, ऐसी महिलाओं को हर वर्ष राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन व्दारा अहिल्यादेवी स्त्रीशक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जाना प्रशंसनीय है, ऐसा प्रतिपादन राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने किया. वे स्थानीय ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली पांच कर्तृत्ववान महिलाओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे.
स्थानीय राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन व्दारा वर्ष 2015 से शुरु की गई परंपरा के तहत आज सांस्कृतिक भवन में राज्यस्तरीय अहिल्यादेवी स्त्रीशक्ति पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अजीत पवार के अलावा राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन के मार्गदर्शक व पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. विकास महात्मे, पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील, पूर्व पालकमंत्री व विधायक एड. यशोमती ठाकुर तथा पूर्व जिप अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे उपस्थित थी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, उन्होंने अब तक अनेक कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दी है, लेकिन राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन व्दारा आयोजित इस कार्यक्रम से वे काफी अभिभूत हुए है. गरीबी में संघर्ष कर जो महिलाएं उद्योग अथवा अन्य क्षेत्रों में आगे बढती हेै, यह प्रेरणा सभी ने लेनी चाहिए और ऐसी कर्तृत्ववान स्त्रीशक्ति को पुरस्कृत किये जाने का कार्य काफी प्रशंसनीय है. समारोह में कला क्षेत्र से मुंबई की गायिका साधना सरगम, सामाजिक क्षेत्र से एबीपी माझा की उपकार्यकारी संपादक सविता कौशिक, उद्योग क्षेत्र से अहमदनगर की दूग्ध व्यवसाय उद्योजिका श्रद्धा ढवन, क्रीडा क्षेत्र से सातारा की अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी अक्षता ढेकले और प्रशासन क्षेत्र से जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा की प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख को राज्यस्तरीय अहिल्यादेवी स्त्रीशक्ति पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार प्रकट किये.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष महात्मे, उपाध्यक्ष डॉ. गणेश काले, सचिव माधुरी ढवले, सहसचिव अनुश्री ठाकरे, कोषाध्यक्ष रविंद्र गोरटे, सदस्य संदीप राठी, जानराव कोकरे, हरिभाऊ शिंदे, जीनत तलत अजीज पटेल, एड. सुषमा बिसने व ज्योती वानखडे सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम में बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button