अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी में उल्लेखनिय कार्य करनेवाली महिलाएं सम्मानित

शिव शक्तिहिन्दू महिला रक्षक दल

धारणी/दि.11-धारणी में शिव शक्ति हिन्दू महिला रक्षक दल ने विश्व महिला दिवस पर उल्लेखनिय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम दौरान हिन्दू महिला रक्षक दल की ओर से महिला और पुरुष मान्यवरों का सत्कार किया गया. महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को शॉल व श्रीफल देकर उनके कार्यों की सराहना की गई. इसके उपरांत बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुुति दी. उपस्थित मान्यवरों के हाथों सभी बच्चों को एक लोटा जल सारी समस्याओं का हल यह मंत्र देकर तांबे का लोटा उपहार स्वरूप दिया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना अर्पणा नवलाखे व मिताली क्षीरसागर ने रखी. आभार शिव शक्ति हिन्दू महिला रक्षक दल की अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने मान

Back to top button