अमरावती

पेट्रोल पंप पर कार्यरत महिला कर्मचारियों का सत्कार

लायंस इंद्रपुरी व लायंस प्राइड ने किया सम्मानित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3234 अचल 1 अंतर्गत विश्व सेवा सप्ताह का आयोजन लायन्स क्लब ऑफ अमरावती इन्द्रपुरी तथा लायन्सक्लब ऑफ अमरावती प्राइड की ओर से किया गया था. जिसमें विविध सामाजिक उपक्रम आयोजित किए गए थे. इस क्रम में लायन्स इंद्रपुरी तथा लायन्स प्राइड व्दारा वलगांव स्थित इंडियन आयल पेट्रोलपंप पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को भेंट वस्तु प्रदान कर मेगा इक्विटी चेअरपर्सन इंजी. विलास साखरे के हस्ते सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर इंडियन आयल पेट्रोलपंप के संचालक प्रदीप चौधरी ने सभी लायंस अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और यहां कार्यरत महिला कर्मचारियों का सम्मान किए जाने पर आभार व्यक्त किया. पेट्रोलपंप संचालक प्रदीप चौधरी ने कहा कि यह पहला अवसर है जब महिला कर्मचारियों का सत्कार किया जा रहा है.
इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रकांत मोंढे, सचिव अजय लुल्ला, कोषाध्यक्ष राजकुमार मनोजा, लायंस प्राइड अध्यक्ष रतन शर्मा, सचिव रविंद्र उघडे, पी.आर.ओ. प्रकाश मनोजा, मनीष टाले, प्रदीप चौधरी, तथा सभी लायंस क्लब के सदस्य व पेट्रोलपंप कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रतन शर्मा ने किया व आभार रविंद्र उघडे ने माना.

Back to top button