अमरावती

महिला सशक्तिकरण स्वयं रोजगार पहली सीढी

महिला कांग्रेस सचिव देवयाणी कुर्वे का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.19 – श्री संत गाडगेबाबा प्रभाग की असंगठित महिलाओं को आर्थिक सुलभता प्राप्त हो, इसके लिए महिला बचत गटों के माध्यम से स्वयं रोजगार की निर्मिती संभव होगी. पुरुष व महिला बचत गटों का एकत्रिकरण कर उसके माध्यम से सामुहिक उद्योग निर्मित करे. महिला सशक्तिकरण स्वयं रोजगार के पहली सीढी है, ऐसा प्रतिपादन महिला कांग्रेस सचिव देवयाणी कुर्वे ने व्यक्त किया.
सरकारी योजनाओं के मार्फत कर्ज सुविधा व सबसीडी उपलब्ध है. जिसमें बहुसंख्य बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. कोरोना जैसे कितने भी संकट आए फिर भी बचत गट व्दारा निर्माण स्वयं रोजगार महिला को सशक्त किए बगैर नहीं रहेगा. सभी स्वयं रोजगार का संकल्प ले ऐसा मनोगत महाराष्ट्र प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव तथा ओबीसी विभाग प्रदेश कांग्रेस सचिव देवयाणी कुर्वे ने व्यक्त किया. वे संत गाडगे बाबा प्रभाग की स्वयं का कुटीर उद्योग की निर्मिती करने वाली कांगे्रस कार्यकर्ता मीरा रंगने व्दारा स्थापित उद्योग के उद्घाटन के अवसर पर बोल रही थी. इस अवसर पर परिसर की महिलाएं उपस्थित थी. इस अवसर पर महिला उद्योजिका मीरा रंगने का शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया

Related Articles

Back to top button