स्वयंसिद्ध उद्योजकता विकास अभियान से महिला बनी उद्योजक
किरण पातुरकर के हाथों राजमुद्रा प्रोडक्टस की लॉन्चिंग
अमरावती/ दि.19- हाल ही में एमआयडीसी इंडस्ट्रियल एसो. में स्वयंसिद्ध उद्योजकता विकास अभियान के मंच पर राजमुद्रा प्रोडक्टस का लॉन्चिंग एमआयडीसी इंडस्ट्रिलय एसो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर के हाथों किया गया. शुद्ध और पारंपरिक पद्धति से तैयार किए गए शत प्रतिशत प्राकृतिक प्रोडक्टस अब अमरावतीवासियों को बाजार में मिलेगी. राजमुद्रा प्रोडक्टस के लॉनचिंग के मौके पर एमआयडीसी इंडस्ट्रियल एसो. के सचिव आशीष सावजी, दिलीप अग्रवाल, प्रकाश राठी, प्रीति सावजी, मंगला चांदूरकर, स्मिता घाटोल, माला दलवे, जयश्री गुंबले, मोनिका उमक, रश्मी नावंदर, उज्जवला इंगोले, अंजली उल्हे, प्रा. गजानन देशमुख, वृषसेन देशमुख, धर्यसेन देशमुख आदि उपस्थित थे. वंदना देशमुख ने कहा कि अभी उनकी उम्र के 53 वर्ष है और आयु समूह में उन्होंने उद्योग क्षेत्र में अपना कदम रखा है. राजमुद्रा प्रोडक्टस के रुप में अब अमरावतीवासियों को अलग-अलग प्रोडक्टस का लाभ मिलेगा. राजमुद्रा प्रोडक्टस में फार्मफे्रश खडा मसाला उपयोग कर तैयार किए गए शत प्रतिश होममेड मसाले है. जिसमें काई भी रंग व फ्लेवर का इस्तेमाल नहीं किया गया है. जिसके अलावा ऑर्गनिक गुड व लकडी घाना तेल का उपयोग कर तैयार किए गए अचार और विविध प्रकार के शरबत आदि पदार्थो का समावेश है. एमआयडीसी इंडस्ट्रियल एसो. व्दार शहर में स्वयंसिद्ध उद्योजकता विकास अभियान नाम से एक मुहिम चलायी जा रही है. इस मुहिम के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल आरंभ की गई है. किरण पातुरकर की प्रेरणा से स्वयंसिद्ध की अनेक महिला उद्योजकों ने अब नए उद्योगों की शुुरुआत की है. स्वयंसिद्ध उद्योजकता विकास अभियान के माध्यम से सौ से भी अधिक उद्योजक कार्य कर रही है.