आत्मविश्वास के साथ महिलाएं चुनौतियों का सामना करें
पालकमंत्री ने महिला दिवस पर दी शुभकामनाएं
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.८ – हर व्यक्ति शक्तिशाली होता है. कोई भी लाचार और बेबस नहीं होता. इसी कारण चुनौतियों से डरने की आवश्यकता नहीं. महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानना चाहिए और आत्मविश्वास से इन चुनौतियों का सामना करना चाहिए, इन शब्दों में महिलाओं को आह्वान करते हुए राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दी है.
विश्व महिला दिवस पर ‘चुज टू चैलेंज’ यह थीम रखी गई है. पालकमंत्री ने महिलाओं से अनुरोध किया है कि समाज में एक ऐसी शक्ति होती है, जो हमें अन्याय का प्रतिकार करने में सहायक होती है. इस शक्ति की बदौलत हम आत्मविश्वास और निडरता के साथ उन परिस्थितियों का सामना करने तैयार रहते है. महिलाएं हमेशा ही समाज की वो घटक है जो अन्याय सहती रहती है. महिलाओं को अब अपनी बाते रखकर बोलना चाहिए. जब आप दुनिया की ओर पीठ कर खडे होते है तो पूरी दुनिया आपके पीछे खडी होती है, इसलिए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाए ओर आत्मविश्वास के साथ चुनौतियों का सामना करने का आह्वान उन्होंने किया है.