बैल पोला के माध्यम से महिला किसानों का तिवसा में यलगार
स्पर्धा में बडी संख्या में लिया हिस्सा
* तहसील कांग्रेस कमेटी व यशोमति ठाकुर मित्र मंडल का आयोजन
तिवसा/दि.5– बैल पोला निमित्त आयोजित महिला बैल पोला स्पर्धा में अमरावती जिले के तिवसा तहसील में महिलाओं ने बडी संख्या में हिस्सा लिया. इस अवसर पर पर्व के माध्यम से महिला किसानों ने यलगार किया. बेलजोडियों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी व विविध संदेश देकर अपना रोष व्यक्त किया.किसानों की विविध मांगों को लेकर इस बैल पोला में जोरदार आग्रह किया गया. तिवसा तहसील कांग्रेस कमेटी व एड. यशोमति ठाकुर मित्र परिवार के संयुक्त तत्वावधान में बैल पोले का आयोजन किया गया. इस महिला बैल पोले में जिले के सांसद बलवंत वानखडे व क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
बता दें कि, जिले में बैल पोला का पारंपारिक उत्सव बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसी के तहत स्थानीय देवरावदादा हाईस्कूल के प्रांगण में महिलाओं के बैल पोले का आयोजन किया गया था. जिसमें 300 से अधिक महिला किसान अपनी बैलजोडी के साथ सहभागी हुई थी. इस बैल पोला के लिए विविध आकर्षक पुरस्कार भी रखे गये थे. वहीं इस बैल पोला में महिला किसानों ने सरकार के खिलाफ अपनी भावनाओं को खुले तौर पर प्रकट किया. जिसके तहत महंगाई को कम करने, कृषि उपज को दाम मिलने तथा बैलजोडियों को अनुदान मिलने जैसी विभिन्न मांगे महिला किसानों द्वारा उठाई गई.
इस महिला बैल पोला कार्यक्रम में विधायक यशोमति ठाकुर की माताजी पुष्पमाला ठाकुर व सुपुत्री आकांक्षा ठाकुर सहित कल्पना दिवे, हरिभाउ माहोड, दिलीप कालबांडे, कांचनमाला गावंडे, मुकुंद देशमुख, वैभव वानखडे, सतीश पारधी, योगेश वानखडे, प्रिया विघ्ने, जयंतराव देशमुख, गजानन राठोड, हरीश मोरे, सुरेशराव साबले, मुकद्दर पठाण, सेतू देशमुख, संजय नागोणे, रमेश काले, मोहन वानखडे, रुपाली काले, शिल्पा हांडे, नीलेश खुले, अभय देशमुख, अब्दूल सत्तार, विवेक देशमुख, संदीप आमले, शरद वानखडे, मुकूंद पुनसे, ज्योति ठाकरे, शरद देशमुख, दीपक सावरकर, रवि हांडे, सुरेश मेटकर, रवि राउत, किसन मुंदाने, शिल्पा महल्ले आदि सहित तहसील कांग्रेस कमिटी व यशोमति ठाकुर मित्र परिवार के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* प्रत्येक सहभागी बैल जोडी को मिला पुरस्कार
इस बैल पोला में प्रथम स्थान पर रहने वाली बैल जोडी को 25 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर रहने वाली बैल जोडी को 15 हजार रुपए, तीसरे स्थान पर रहने वाली बैल जोडी को 11 हजार रुपए व चौथे स्थान पर रहने वाली बैल जोडी को 7 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा सामाजिक संदेश देने वाली बैल जोडी को 5 हजार रुपए और बैल पोला में शामिल सभी बैल जोडियों को 2500 रुपए के पुरस्कार सहित स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये गये.