महिलाएं जाएं, हनुमान चालीसा गाएं और 450 रुपए में गैस सिलेंडर मांगें
कांग्रेस कमेटी सदस्य कन्हैया कुमार की अपील

* नया अकोला तक अभिवादन यात्रा सफल, जोरदार
* पदयात्रा में सहभागी हुए ठाकुर, देशमुख, इंगोले सभी
* सुनने उमडा था जनसागर, बाबा साहब की अस्थियों को मौन श्रद्धांजलि
अमरावती/दि. 6- कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य कन्हैया कुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर आज यहां नया अकोला की सभा में जोरदार हमला बोला. उनके निशाने पर खास तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे. उन्होंने सवाल उठाया कि देश की 80 करोड आबादी 5 किलो अनाज के लिए कतार में लगी है तो, देश की अर्थव्यवस्था कहां से मजबूत हो रही है? ऐसे ही उन्होंने भाजपा व्दारा राजस्थान में गरीब तबकों को मात्र 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया गया. वहां भाजपा की सरकार आ गई. महाराष्ट्र में पहले ही भाजपा की सरकार कायम है. यहां की महिलाएं जाएं और रिल बनाने वाली नेत्री के घर के सामने हनुमान चालीसा गाकर 450 रुपए में गैस का हंडा मांगे. वे आज महापरिनिर्वाण दिवस उपलक्ष्य आयोजित अभिवादन रैली पश्चात नया अकोला में सभा को संबोधित कर रहे थे.
मंच पर विधायक यशोमति ठाकुर, विचारक रावसाहब कसबे, कैलाश कामोद, विधायक बलवंत वानखडे, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रा.वीरेंद्र जगताप, बबलू शेखावत, भैया पवार, दिलीप एडतकर, डॉ. अंजली ठाकरे, कांचनमाला गावंडे, किशोर बोरकर, हरी भाऊ मोहोड, हरीश मोरे, संजय नागोने, पंकज मोरे, मुक्कदर खान पठान, सुजाता तिडके, प्रवीण मनोहर, जयंतराव देशमुख आदि अनेक विराजमान थे.
सभा को विधायक ठाकुर, विचारक रावसाहब कसबे, कैलाश कामोद ने भी संंबोधित किया. किंतु सभी का आकर्षण कन्हैयाकुमार थे. कुमार ने घंटेभर का संबोधन माईक हाथ में लकर खडे-खडे किया. केंद्र सरकार पर उनका स्वाभाविक रुप से तीखा हमला रहा. कुमार ने लोमडी और भेंड का किस्सा सुनाकर प्रतिकात्मक रुप से भी भाजपा और उसके सहयोगी दलों को टारगेट किया.
* टीवी चैनलों पर असल मुद्दे गायब
कुमार ने अपने अंदाज में समाचार चैनलों पर कटाक्ष किया. देश में बेरोजगारी और अनेक समस्याएं रहने पर भी चैनलों पर असल मुद्दे गायब कर दिए जाते हैं. चर्चा केवल मंदिर-मस्जिद, हिंदुस्तान-पाकिस्तान की हो रही है. सबकुछ नियोजित होने का आरोप कर कुमार ने अनेक कानून बदलने पर भी आक्षेप उठाया.
* 80 करोड अनाज की लाइन में
कन्हैया कुमार ने अपने संबोधन में प्रतिकों का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि 80 करोड लोग अनाज की कतार में लगे हैं. सरकार खुद इसका ढिंढोरा पीट रही है. फिर देश किस क्षेत्र में आर्थिक प्रगति कर रहा है, यह बात भाजपा नेता बताने में क्यों असमर्थ हैं? उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वें नंबर पर रहने को लेकर सवाल उठाए. कुमार ने कहा कि महिलाएं सुरक्षित नहीं है. फिर भी लाडली बहना, महतारी योजना का ढोल बजाया जा रहा है.
* राजस्थान में दे रहे, महाराष्ट्र में क्यों नहीं
कन्हैया कुमार ने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में गरीबों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र में भाजपा सत्ता में है. फिर यहां क्यों नहीं 450 रुपए में गरीबों को गैस का हंडा दिया जा रहा? यह कहते हुए कुमार ने महिलाओं से जाकर हनुमान चालीसा पाठ करनेवाली नेता से 450 रुपए में गैस का हंडा मांगने का आवाहन किया.
* टैक्स अदा तो टोल क्यों
कुमार ने कहा कि वाहन खरीदते समय रोड टैक्स लिया जाता है, फिर भी अनेक मार्गो पर वाहन चालकों को टोल अदा करना पडता है. यदि रोड टैक्स ले लिया तो फिर अब काहे का टैक्स? सरकार को विकास के बडे दावे करना छोड देना चाहिए. देश में पिछले 10 वर्षो से उनका ही राज है. वे सडकों का जाल बिछाने का दावा कर रहे हैं. फिर जनता पर डबल टैक्स का बोझ क्यों, यह प्रश्न भी जेएनयू के आंदोलन से देशभर में चर्चित हुए युवा नेता ने उठाया. उल्लेखनीय है कि नया अकोला में बाबासाहब की अस्थियां रखी है. उस मंदिर में जाकर सभी नेताओं ने अभिवादन किया. सभा में जनसागर उमडा था. कन्हैया कुमार ने आजादी वाला नारा भी बुलंद किया. सर्वश्री रामेश्वर अभ्यंकर, अमित गांवडे, श्रीकांत बोंडे, रमेश काले, सतीश पारधी, सुधाकर भारसाकले, प्रमोद दालू, नामदेवराव तनपुरे, किशोर देशमुख, महेंद्र गैलवार, सहदेव बेलकर, पंकज वानखडे, अमोल होले, निशिकांत जाधव, मनोज गेडाम, सुकुमार खंडारे, प्रमोद गुडधे, राहुल गाठे, रमेश सावले, सुनील डोंगरदीवे, शरद वानखडे, मिलिंद कांबले, गौतम सोनोने, मनीषा इंगले, संजय नागले, सुमित कांबले, गोपाल सोरग, नेपा पाटिल, शैलेश दुपारे, हरी गवई, अनिल नगराले, अभय वंजारी, नीलकंठ चव्हाण, बुद्धभूषण नवले, विनंती तायडे, वंदना गवई, वासुदेव तायडे, राहुल उके, शरद लवाले, दिलीप वानखडे, संगीता सवाई, बाबाराव दहीकर, कैलाश कठाले, राजू कुर्हेकर, अजय तुपसुंदरे, सूचक भगत, किशोर झारखंडे, सुनील कानडे आदि अनेक की उपस्थिति रही. अभिवादन यात्रा भी जोरदार रही. इर्विन चौक से निकाली गई थी.