अमरावती

महिलाओं को सरकार की विविध योजना संबंध में मार्गदर्शन

जैविक खाद निर्मिती कार्यशाला को मिला प्रतिसाद

अमरावती / दि. 26-डॉ. पंजाबराव देशमुख कॉलेज ऑफ लॉ, स्वामिनी महिला यूनिटी, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (केट) नई दिल्ली और बृजलाल बियानी साइंस कॉलेज के सहयोग से महिलाओं के लिए सरकारी योजना और रसोई के कचरे को सर्वोत्तम जैविक खाद (वर्मीकम्पोस्ट) बनाने पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को सरकार की विविध योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन किया गया.
यह कार्यशाला 23 जून को डॉक्टर पंजाबराव देशमुख लॉ कॉलेज में संपन्न हुई. इस कार्यशाला में सर्वप्रथम डॉ. पंजाबराव देशमुख, सावित्रीबाई फुले, राष्ट्रमाता जिजाऊ की प्रतिमाओं को माल्यार्पण अर्पित कर डॉ. पंजाबराव देशमुख लॉ कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख की अध्यक्षता में तथा अमरावती चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष तथा केट के विभागीय जेष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कलंत्री के करकमलों द्वारा उदघाटित किया गया.इस अवसर पर आयोजित प्रथम सत्र में महिला एव बालविकास अधिकारी सुनील सोसे ने उपस्थित महिलाओं को स्वयं सहायता समूह कैसे बनायें एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से कैसे सशक्त बनाया जाये इस पर गहन मार्गदर्शन किया.उन्होंने महिलाओं को सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और सभी से इसका लाभ उठाने के लिए कहा. दूसरे सत्र में ब्रिजलाल बियाणी सायन्स कॉलेज की डॉ. शामल काटके ने महिलाओं को रसोई के कचरे से वर्मीकम्पोस्ट कैसे तैयार किया जाता है और इसके फायदे के बारे में मार्गदर्शन किया और उपस्थित महिलाओं को यह भी दिखाया कि सभी महिलाएं एक बेहतरीन व्यवसायिक स्तर पर वर्मीकम्पोस्ट तैयार कर सकती हैं .डॉ. वर्षा देशमुख ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि वर्मीकम्पोस्ट बनाकर आप इससे व्यवसाय भी कर सकती है एव घर पर पेड़ों की गुणवत्ता में सुधार भी किया जा सकता है. श्री स्वामीनी महिला कोर कमेटी अध्यक्षा डॉ. वर्षा देशमुख, स्नेहा देशमुख, छाया देशमुख ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का नियोजन कल्पना देशमुख, राधिका ताई और स्वाति ताई ने किया. कार्यक्रम का संचालन प्रो. स्वाति देशमुख ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रीति ताई ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रामटेके, रेनू तालोकर, हीना, साक्षी और अन्य लॉ कॉलेज स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ.

 

Back to top button