* आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं, पीएम के बाद होगा पर्दाफाश
अमरावती/ दि.24– गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के हबीब नगर नंबर 2 में फरीन बानो नामक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परंतु महिला के दोनों भाईयों को महिला की लाश घर में दिखाई दी. इसके बाद इर्विन अस्पताल में तनाव की स्थिति निर्माण हुई. काफी भिड जमा होने के कारण क्युआरटी, कमांडो व पुलिस कर्मचारियों को बंदोबस्त लगाया गया. हालांकि महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का पर्दाफाश होगा.
फरीन बानो मो.शफी (38, हबीब नगर नं.2) यह मृत महिला का नाम है. मृत महिला के भाईयों के अनुसार वे हबीब नगर में काम कर रहे थे, तब किसी ने उन्हें बताया कि, उनकी बहन की तबीयत खराब है, तब दोनों दौडते हुए बहन के यहां गए, परंतु फरीन बानो मृत अवस्था में पडी थी. उन्हें फरीन बानो व्दारा फांसी लगाई जाने की बात बताई गई. तब तत्काल फरीन बानो को निजी अस्पताल ले जाया गया, परंतु डॉक्टर ने मृत घोषित किया. इसके बाद महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, परंतु तब तक परिजनों की भिड काफी तादाद में अस्पताल इकट्ठा हो गई. कुछ पल के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी. मामला बिगडते देख जिला अस्पताल में क्यूआरटी, कमांडो व पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया. थानेदार आसाराम चोरमले स्वयं जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होेंने जैसे तैसे स्थिति पर काबु पाया. फिलहाल महिला की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच्चाई सामने आयेगी. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है. पुलिस ने बताया कि, महिला के पांच बच्चे है और पति मो.शफी पानठेला चलाता है.