अमरावतीमुख्य समाचार

तलेगांव के मशहूर शंकरपट में महिलाओं ने हांकी बैलगाडियां

तलेगांव दशासर/दि 18- यहां के मशहूर शंकरपट में बुधवार दोपहर 12.30 बजे जोरदार और रोमांच से भरपूर नजारा रहा. जब एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने बैलगाडी रेस में जोश के साथ सहभाग किया. अपने-अपने हीरा मोती और अन्य जोडियों को एड लगाकर हांका. यह नजारा करीब 8-9 वर्षो बाद देखने मिला. जिससे हजारों की तादाद में शंकरपट प्रेमी उमडे. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button