युवाओं सहित महिलाएं भी समाजसेवा के लिए आगे आये ः दीपक घन
विदर्भ खाटीक समाज सेवा समिति का युवक-युवती परिचय सम्मेलन
अमरावती/दि.21– युवक-युवती परिचय सम्मेलन यह समाज की आवश्यकता बना है. इसलिए ही समाज की ओर से परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. समाज के युवक-युवतियों से परिचय सम्मेलन में आगे आने व युवाओं सहित महिलाओं ने भी समाज सेवा के लिए आगे आना आवश्यक होने का प्रतिपादन विदर्भ खाटीक समाज सेवा समिति अध्यक्ष एवं सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक घन ने किया.
अमरावती बडनेरा मुख्य रास्ते पर के सातुर्णा स्थित जाधव पॅलेस में खाटीक समाज का उपवर-वधु व युवक-युवती एवं पालक परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया. दीपक घन की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में लक्ष्मण कराले, किसन माकोडे, गोपाल हरणे, राजकन्या खंडारे, श्रीराम नेहर, भीमराव माकोडे, राजाभाऊ लोयटे, सुधीर लसनकर, अशोक पारडे उपस्थित थे. परिचय सम्मेलन की शुरुआत में कोरोना काल में मृत पुरुषोत्तम विरुलकर, देविदास माहोरे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सम्मेलन के अध्यक्ष के रुप में बोलते समय दीपक घन ने कहा कि गत दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते समज के लिए युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करना संभव नहीं हो सका. गुणवंत विद्यार्थियों का भी सत्कार नहीं किया गया. साथ ही खाटिक विकास महामंडल के लिए राज्य सरकार के साथ पत्र व्यवहार किया गया है. उन्होंने कहा कि खाटिक विकास महामंडल बनने पर वह समाज के लिए अच्छी उपलब्धी साबित होगा.
इस समय श्रीराम नेहर ने चांगापुर में समाज भवन निर्माण करने बाबत जानकारी देते हुए समाज बंधुओं से मदद करने का आवाहन किया. पश्चात समाज की ओर से युवक-युवतियों ने परिचय दिया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक राजाभाऊ लोयटे ने, संचालन गोपाल हरणे ने व आभार प्रदर्शन प्रा. खंडार ने किया.इस समय जी टीवी पर आयोजित लिटील चैम्प कार्यक्रम के 5 राऊंड सफलतापूर्वक पूर्ण करने निमित्त पांच वर्षीय कनक खंडारे का व शिवाजी कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक जितेन्द्र दुर्गे को पुरस्कार प्राप्त होने निमित्त उनका सत्कार किया गया.
कार्यक्रम की सफलतार्थ मनोहर सदफले, सुरेश वानखेडे, विजय हिवरकर,निर्मला पारधे,राजेन्द्र माकोडे,विनायक खराटे,सुनंदा मंडवे, रामदास धनाडे, बालाभाऊ हरणे,योगेश गोतरकर,देवराव कुरेकर, देवीदास माहुरे, रमेश खंडार, रामदास विलेकर, गणेश नेहर, एड. दशरथ कंटाले, किशोर दुर्गे, विजय पारडे, हरीश माहुलकर, गोपाल कंटाले, अविनाश हिरेकर,लक्ष्मण हिवराले,अनिता ढोके,अनिता सदाफले, राजेश हिरेकर, राजेश बिहार,विठ्ठल मदने,राजेन्द्र माकोडे, संतोष मसने, निलेश पारडे, चंद्रकांत डोईफोडे, सुनील दुर्गे, नीलेश गायगोले आदि ने प्रयास किया. इस अवसर पर सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे. सम्मेलन में 90 युवक-युवतियों का पंजीयन किया गया.