अमरावती

महिलाओं ने आराला में की शिवलिंग की प्रतिष्ठापना

कलश स्थापना कर भव्य शोभायात्रा निकाली

दर्यापुर/दि.4– तहसील के आराला में भवानी माता मंदिर है. इस मंदिर परिसर में जनसहयोग से शिव मंदिर का निर्माण किया गया. ग्रामवासियों ने तथा महिलाओं ने मंदिर में शिवलिंग की प्रतिष्ठापना की. प्रतिष्ठापना की पूर्व संध्या को उज्जैन से लाए शिवलिंग की आराला परिसर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस अवसर पर ग्रामवासियों ने आनंद उत्सव मनाया. जोशी महाराज के हाथों होमहवन किया गया. आराला के यादनव सांगोले एवं स्वाती सांगोले, गजानन दिलारे एवं पायल दिलारे, बबनराव सांगोले एवं योगिता सांगोले, गजानन गणेशराव सांगोले एवं दीपाली सांगोले, पंकज कलाने एवं प्रीति कलाने ने शिवलिंग का दुध से अभिषेक कर पूजन किया. पश्चात उनके हाथों प्रतिष्ठापना की गई. मंदिर के सामने होमहवन किया गया. पश्चात उपस्थित सभी भक्तों को महाप्रसाद का लाभ दिया गया. इस अवसर पर लिए गए सभी धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किशोर कह्वाने, चंद्रशेखर सांगोले, योगेश वर्मा, कुलदीप सांगोले, गौरव कल्हाने, शिवा सांगोले, मंगेश सांगोले, ऋषि पुंडेकर,गजानन खिल्लारे, कुणाल कह्वाने, राम वर्मा, मयूर कह्वाने, पंकज कह्वाने, यादनव सांगोले, नितीन केशवराव सांगोले, राजू सुभाषराव सांगोले, पिंटू सांगोले, राम लोधी, दीपक सांगोले, रुपेश सांगोले सहित आराला वासियों ने योगदान दिया.

Back to top button