अमरावतीमहाराष्ट्र

पिंक ई-रिक्शा का इच्छुक महिलाएं लाभ लें

जिलाधिकारी सौरभ कटियार का आवाहन

अमरावती/दि. 25– पिंक ई-रिक्शा के माध्यम से महिलाओं को व युवतियों को रोजगार उपलब्ध होगा. जिससे महिलाएं आर्थिक रुप से सक्षम होगी. तथा महिलाओं व युवतियों को सुरक्षा की गारंटी मिलेगी. इस योजना में राज्य सरकार की ओर से 20 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. जिसमें सभी महिलाएं पिंक ई-रिक्शा के अवसर का लाभ लें. ऐसा आवाहन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने महिलाओं से किया है.
जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में पिंक ई-रिक्शा के प्रत्याक्षिक के अवसर पर वे प्रमुख अतिथि के तौर पर बोल रहे थे. इस समय रिना ढोमणे इस महिला ने जिलाधिकारी कटियार, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, महिला व बालविकास अधिकारी उमेश टेकाडे, जिला समन्वय अधिकारी सुनील सोसे ने इन सभी को रिक्शा में बिठाकर रिक्शा चलाई. इस पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने रिना ढोमणे का पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया.
जिला महिला व बाल विकास अधिकारी कार्यालय के माध्यम से 58 आवेदन मंजूर किए गए है. सभी आवेदनों की जांच प्रक्रिया शुरू है. महिला और बाल विकास की ओर से शहर और ग्रामीण क्षेत्र की जरुरतमंद महिलाओं को अनुदान पर पिंक ई-रिक्शा दी जाएगी. जिससे महिलाओं को रोजगार निर्मिती के अवसर प्राप्त होगे और महिलाएं आर्थिक रुप से सक्षम होगी. इच्छुक महिलाओं को रिक्शा खरीदी के लिए आर्थिक सहायता व उसको चलाने के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. कायनेटिक कंपनी के माध्यम से महिलाओ को लाईसेंस, परमीट, बैच बिल्ला व प्रशिक्षण दिया जाएगा. योजना अंतर्गत ई-रिक्शा के दाम में जीएसटी, रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स आदि का भी समावेश रहेंगा. नागरी सहकारी बैंक, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक तथा निजी बैंक की ओर से ई-रिक्शा के दाम में 70 प्रतिशत कर्ज उपलब्ध करवाए जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से 20 फिसदी आर्थिक भार उठाया जाएगा. योजना की लाभार्थी महिला या युवतियों को 10 प्रतिशत खुद का हिस्सा देना होगा और कर्ज वापसी की समया वधी 5 वर्ष की रहेंगी.

Back to top button