अमरावती

महिला पत्रकारों ने की अंबानगरी नवदुर्गा उत्सव में आरती

9 दिन विविध क्षेत्र की महिलाओं को सम्मान

* साडी भेंट देकर किया सत्कार
अमरावती/दि.18– स्थानीय भाजीबाजार स्थित मनपा शाला नंबर 6 के प्रांगण में पहली बार अंबानगरी नवदुर्गोत्सव मंडल व्दारा मां दुर्गा की बडी आस्था के साथ स्थापना की गई है. मंडल का यह पहला वर्ष रहने से यहां पर हर दिन 9 विविध क्षेत्र की महिलाओं को मंडल की ओर से मां की आरती का सम्मान दिया जा रहा है. इसी श्रृंखला में सोमवार को अखबार जगत में काम करनेवाली महिलाओं को यह सम्मान प्राप्त हुआ.

‘विदर्भ की महारानी’ का सम्मान प्राप्त अंबानगरी नवदुगोर्र्त्सव में आगामी 27 अक्तूबर तक नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. भक्तिमय वातावरण में आयोजित इस उत्सव के दूसरे दिन पत्रकारिता के क्षेत्र में विविध जिम्मेदारियों को निभाने वाली महिला पत्रकारों के हाथों 15 फुट उंची माता लक्ष्मी, मां दुर्गा व माता सरस्वती को पूजा-अर्चना के साथ आरती करने का पुण्यलाभ प्राप्त हुआ. जिसमें पत्रकार शुभांगी भागवत, वर्षा वैजापुरकर, न्यूज 100 चैनल की पुष्पा जैन, दिव्य मराठी की उपसंपादक जयश्री देशमुख, लोकमानस की रुचि बनगैया, विदर्भ मतदार शहर प्रतिनिधि योगीनी अर्डक, मीनाक्षी कोल्हे का समावेश रहा. सभी महिला पत्रकारों को आरती के पश्चात भेंट वस्तु स्वरुप साडी देकर उनका यथोचित सत्कार किया गया. इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारी व महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button