अमरावती के चुनाव नतीजे पर रही महिलाओं की नजर
घर के कामकाज छोडकर पूरा दिन बैठे रहे टीवी के सामने
* शहर के प्रमुख मार्गो पर भी रहा सन्नाटा
* व्यापारी भी देखते रहे पूरा दिन उतार-चढाव
अमरावती/ दि. 5- अमरावती संसदीय क्षेत्र से इस बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में नवनीत राणा ने चुनाव लडा. मतदाताओं से उनका लगातार जनसंपर्क रहने और विशेषकर महिलाओं में उनका क्रेज रहने से चुनाव नतीजे को लेकर महिला मतदाता काफी उत्साहित दिखाई दी. सुबह से ही घर के कामकाज छोडकर महिलाएं टीवी के सामने बैठी रही. वहीं दूसरी तरफ अमरावती सहित देश के नतीजों को देखने के लिए नागरिक भी घरों में ही बैठे रहे. इस कारण शहर की सडकों पर भी दोपहर में सन्नाटा दिखाई दिया.वहीं व्यापारी भी अमरावती के नतीजे में हर राउंड के बाद आ रहे उतार चढाव को दुकान में बैठकर देखते रहे.
अमरावती संसदीय क्षेत्र में आनेवाले 6 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को अपनी- अपनी पार्टी के उम्मीदवार की जीत को लेकर मंगलवार 4 जून को सुबह से ही काफी उत्सुकता दिखाई दी. हर मतदाता को अपने पार्टी का उम्मीदवार जीतने की मंशा थी. महिला मतदाताओं में नवनीत राणा का क्रेज अधिक रहने से वे भी इस बार चुनाव नतीजे में उत्सुक दिखाई दी. सुबह से ही महिलाएं टीवी के सामने बैठकर चुनाव नतीजे पर अपनी नजर लगाए हुई दिखाई दी. साथ ही आम नागरिक देश की चुनावी परिस्थिति सहित अमरावती के नतीजे के लिए उत्साहित थे. दोपहर में कडी धूप के चलते सभी लोग अपने घरों में बैठकर चुनाव नतीजे पर नजर लगाए हुए थे. शहर की सडकों पर भी सन्नाटा था. इस कारण व्यापारी भी अपनी दुकानों पर खाली बैठेे हुए चुनाव नतीजों के उतार-चढाव को पूरा दिन देखते रहे. शाम को स्पष्ट होने के बाद कहीं खुशी कहीं गम का माहौल रहा.