अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महिलाए हर क्षेत्र में अपना कार्य करना भली-भाती जानती है

वरिष्ठ समाज सेविका डॉ. कमलताई गवई ने कहा

जिला सत्र न्यायालय में महिला दिवस पर हुआ महिला वकीलों का सत्कार
जिला बार असोसिएशन का उपक्रम
अमरावती/दि.09- आज के युग में महिलाओं का सुशिक्षित होना बहुत ही जरुरी है, क्योंकि उसे घर की जिम्मेदारी सहित सामाजिक स्तर पर भी कठिन परिश्रम करना पडता है. लेकिन जरा सी गलती के बाद भी उसे बात सुनने पर मजबूर होना पडता है. फिर भी महिलाए हर क्षेत्र में अपने कार्य को करना भली-भांती जानती है और अपने कार्य का लोहा मनवाती है. इस तरह के वाक्य वरिष्ठ समाजसेविका, मातोश्री कमलताई गवई ने कहे. वे स्थानीय जिला सत्र न्यायालय के 6 वे माले पर स्थित सभागृह में महिला दिवस के अवसर पर जिला वकील संघ की ओर से आयोजित जिले की महिला वकिलों के सत्कार कार्यक्रम में बोल रही थी.
आज शनिवार 9 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर जिला वकील संघ की ओर से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाली महिला वकिलों का सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रुप में उच्च न्यायालय नागपुर की न्यायमुर्ती वृषाली जोशी सहित प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में जिला व सत्र न्यायाधीश क्र.5 पी.एन.राव मौजुद थी. विशेष अतिथी के रुप में वरिष्ठ समाजसेविका डॉ. कमलताई गवई उपस्थित थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरावती जिला वकील संघ की उपाध्यक्ष निता निखीले ने की. इस अवसर पर एड. लक्ष्मी हे. पांगारकर, एड. आशा ध. मंत्री, एड. हर्षा सु. पाटील, एड. अस्मा शेख को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर न्यायाधीश पी.एन.राव ने भी अपने संबोधन के माध्यम से उपस्थित महिला वकिलों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दुसरे सत्र में दोपहर 1.15 के बाद सैकडो महिलाओं ने अपने स्वास्थ जांच का लाभ भी उठाया. वही एड. पूनम देशमुख ने एकांकिका नाटक के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की प्रस्तुती दी. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला वकील व सामाजिक क्षेत्र से जुडी महिलाए उपस्थित थी. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला वकील संघ अध्यक्ष एड. शिरीष जाखड, सचिव उमेश इंगले, एड. रसिका उके, एड. किरण यावले, एड. भुमिका वानखेडे( ढोणे) आदि ने अथक प्रयास किया.

Back to top button