अमरावती/ दि. 8-महिला महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा के लिए जिला कुश्ती संघ द्बारा 10 जनवरी को चयन मुकाबले रखे गये हैं. विभिन्न वजनगट में चयन होगा. हनुमान अखाडे के कुश्ती विभाग में सबेरे 10 बजे सेे यह चयन स्पर्धा होगी. यह जानकारी प्रा. डॉ. संजय तीरथकर ने दी. उन्होंने बताया कि चयन के समय राज्य कुश्तीगीर संघ के अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद रामदास तडस ने महिला केसरी स्पर्धा रखी हैं. विभिन्न गट 50 किलो, 53 किलो, 55 किलो, 57 किलो, 59 किलो, 62 किलो, 65 किलो, 68 किलो, 72 किलो और 76 किलो वजन समूह रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए डॉ. रणवीर सिंह राहल अथवा जीतेन्द्र भुयार 8668546951 से संपर्क किया जा सकता है.