अमरावतीमहाराष्ट्र

25 मतदान केंद्रों पर रहेगा महिला पथकों का बोलबाला

युवा टीम को 24, व दिव्यांग पथकों को 8 केंद्रों का जिम्मा

अमरावती/दि.7– लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढे, इस हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा कई प्रयोग किये जाते है. इन्हीं प्रयोगों के तहत इस बार 25 मतदान केंद्रों का जिम्मा महिला अधिकारियों व कर्मचारियों के पास रहेगा. साथ ही 24 केंद्रों का जिम्मा युवा अधिकारियों व कर्मचारियों तथा 8 केंद्रों का जिम्मा दिव्यांग अधिकारियों व कर्मचारियों के पास सौंपा जाएगा. इन सभी मतदान केेंद्रों को विशेष दर्जा दिया जाएगा. साथ ही इन मतदान केंद्रों को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा. जहां पर वातावरण को प्रसन्न व उत्साही रखने हेतु विशेष ध्यान दिया जाएगा. इन मतदान केंद्रों पर स्वागत द्वार व सेल्फी प्वॉईंट सहित अन्य विविध सुविधाएं रहेंगी.

बता दें कि, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु तमाम आवश्यक प्रयास करने के साथ ही मतदान केंद्रों को भी तैयार करने का काम किया जा रहा है. जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्र तय कर लिये गये है. प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला व युवा पथकों के तीन-तीन तथा दिव्यांग अधिकारियों व कर्मचारियों वाले पथक हेतु एक-एक केंद्र निश्चित किये गये है. इसमें शहरी भाग रहने वाले अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में महिला पथकों के 4 मतदान केंद्र रहेंगे. जिसके लिए सभी संबंधित पथकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ऐसा जानकारी जिला निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई है.

* जिले में 2664 मतदान केंद्र
जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 2664 मतदान केंद्र है. इस बार 7 नये केंद्र खोले गये है तथा 9 केंद्रों के नाम में बदलाव किया गया है. वहीं 59 मतदान केंद्रों के स्थान में बदलाव हुआ है. जिले में सर्वाधिक 372 मतदान केंद्र मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में है. वहीं सबसे कम 309 मतदान केंद्र अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है.

* इस बार लोकसभा के लिए 25 मतदान केंद्रों की जबाबदारी महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपी जाएगी. वहीं 24 केंद्रों पर युवा तथा 8 केंद्रों पर दिव्यांग अधिकारियों व कर्मचारियों के पथक तैनात रहेंगे. इन सभी मतदान केंद्रों को ज्यादा अधिक आकर्षक बनाने का पूरा प्रयास रहेगा.
– प्रवीण देशमुख,
नायब तहसीलदार (निर्वाचन).

Related Articles

Back to top button