अमरावती

महिला मास्टर्स एथलेटिक्स का नेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयन

४ नवंबर से हैदराबाद में आयोजन

अमरावती/दि. ३ –मास्टर्स एथलेटिक फेडरेशन की ओर से हैदराबाद में ४ से ६ नवंबर दौरान द्वितीय महिला नेशनल मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिप-२०२२ कर आयोजन किया है. इस स्पर्धा के अमरावती मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन की महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इनमें नंदा सोनुने, स्नेहा सावरकर, अपर्णा सदार, उज्वला महाजन, वैशाली बनारसे, ऋतुजा उके, शालिनी हेडाऊ, भावना कुदले, ज्योत्सना शेटे, जयश्री गायधनी, नंदा खंडारे, रजनी देशमुख, पुष्पा चौधरी, विमल काकाणी, आशा शिरसाठ का समावेश है. चयनित सभी खिलाड़ियों का हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव डॉ.माध्ाुरी चेंडके, प्राचार्य उपाध्याय, देवनाथ, ठाकुर, तिरथकर, समाजसेवी डॉ.गोविंद कासट, अमरावती मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मध्ाुकर कांबे, सचिव लक्ष्मण तडस ने शुभकामनाएं दी. टीम का नेतृत्व नंदा सोनुने व जयश्री गायधनी कर रही है.

Back to top button